Saturday, March 31, 2012

MY PIC

My Pic Slideshow: Dheeraj’s trip to New Delhi, National Capital Territory of Delhi, India was created by TripAdvisor. See another New Delhi slideshow. Take your travel photos and make a slideshow for free.

Monday, March 5, 2012

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके

नई दिल्ली।। दिल्ली और एनसीआर समते उत्तर भारत के कई इलाकों में दोपहर सवा एक बजे के करीब भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। 10 सेकंड तक इन इलाकों को हिलाने वाले इस जलजले की तीव्रता को लेकर दो आंकड़े सामने आ रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग का कहना है रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.9 थी, जबकि यूएस जिऑलजिकल सर्वे डिपार्टमेंट के मुताबिक इसकी तीव्रता 5.2 मापी गई है।

भूकंप के झटके हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और यूपी समेत उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में भी महसूस किए गए, जबकि इसका केंद्र हरियाणा के बहादुरगढ़ में था। भूकंप आने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आ गए। हालांकि, कहीं से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। जहां-जहां भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, उन इलाकों में जिला प्रशासन मालूम करने में जुटा है कि दूर-दराज के इलाकों में क्षति हुई है या नहीं।

Dheeraj Mishra
05.03.2012